Big Breaking: बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में अपर मुख्य कार्याधिकारी का नया पद मंजूर

Our News, Your Views

बदरीनाथ और केदारनाथ धामों में हरवर्ष बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के मद्देनजर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए बीकेटीसी लगातार प्रयासरत है। सरकार ने समिति की डिमांड पर अपर मुख्य कार्याधिकारी का नए पद को स्वीकृति दे दी है।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की पहल पर समिति द्वारा राज्य सरकार से अपर मुख्य कार्याधिकारी का नया पद स्वीकृत करने को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है।बताया कि धर्मस्व व संस्कृति सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। समिति में इस पद पर पीसीएस रैंक का अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

बताया कि केदारनाथ धाम की विकट भौगोलिक परिस्थितियों और भारी यात्री संख्या को देखते हुए बीकेटीसी ने व्यवस्थाओं में निरंतर सुधार और उनके पर्यवेक्षण के लिए एक अपर मुख्य कार्याधिकारी का पद सृजित करने का शासन से अनुरोध किया था।


Our News, Your Views