बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर हैं, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। नड्डा रविवार को हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह देहरादून के जॉली ग्रांट हवाईअड्डे पहुंचे जहां उनका स्वागत सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।
पार्टी ने उनका कार्यक्रम जारी कर दिया है। नड्डा ऋषिकुल ऑडिटोरियम में हरिद्वार विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। फिर पांच प्रण की प्रतिज्ञा और ऋषिकुल में पौधरोपण करेंगे। इसके बाद देव संस्कृति विवि में वसुधैव कुटुम्बकम विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला में बतौर मुख्य अतिथि संबोधन करेंगे। शाम करीब तीन बजे वह प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वह लोकसभा चुनाव की सांगठनिक तैयारियों के बारे में फीडबैक ले सकते हैं। कोर ग्रुप की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार समेत कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहेंगे। पार्टी कोर ग्रुप की बैठक के बाद वह शाम को गंगा आरती में शामिल होंगे। राजनीतिक पंडितों का अनुमान है की इस दौरान वह राज्य में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही दायित्व वितरण पर भी चर्चा कर सकते हैं।