चार धाम यात्रियों की बस के ब्रेक हुए फेल, बस में थे 28 यात्री

Our News, Your Views

उत्तराखंड में जैसे-जैसे चारधाम यात्रा जोर पकड़ रही है, वैसे ही दुर्घटनाओं की संख्या में भी तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हो रही है। ताजा घटना क्रम आज का है आज राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कौड़ियाला के समीप यात्रियों से भरी बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक की सूझबूझ के चलते बस सड़क पर ही पलट गई। वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। घायलों को उपचार के लिए ऋषिकेश हॉस्पिटल के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बाकी सभी यात्रियों को ट्रक के माध्यम से ऋषिकेश भेजा। बस में कुल 28 लोग सवार थे।

घटनाक्रम के अनुसार तेलंगाना से चारधाम यात्रा कर वापस अपने गृह राज्य जाने के दौरान बदरीनाथ ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर अचानक कौड़ियाला के समीप यात्रियों से भरी हुई बस के ब्रेक फेल हो गए। जिसके चलते पूरी बस में चीख पुकार मच गई। जैसे तैसे वाहन चालक ने किसी तरह बस पर काबू पाया, लेकिन तब भी बस बीच सड़क पर पलट गई. इससे बस में सवार 28 यात्रियों में से 6 यात्री घायल हो गए. सभी घायल यात्री तेलंगाना के वारंगल के हैं।


Our News, Your Views