ब्रेकिंग- लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) गुरमीत सिंह बने उत्तराखंड के नए राज्यपाल….

Our News, Your Views

लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) गुरमीत सिंह उत्तराखंड के नए राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं। बुधवार को पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह पद खाली चल रहा था। राष्ट्रपति भवन की ओर से नए राज्यपाल की नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं।

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल करीब चार दशक तक सैन्य सेवा के बाद फरवरी 2016 में सेवानिवृत्त हुए। सेना में मिलिट्री ऑपरेशन के अलावा उन्होंने चीन से संबंधित सैन्य रणनीतिक मुद्दे को भी संभाला। सेना की सेवा के दौरान वह कई अहम विशेषज्ञ समूह का हिस्सा भी रहे।

वहीं, सेना के रिटायर अधिकारी को राज्यपाल बनाकर मोदी सरकार ने एक तीर से कई निशाने लगाए हैं। उत्तराखंड से बड़ी संख्या में लोग सेना में भर्ती होते हैं। ऐसे में मोदी सरकार ने रिटायर्ड अधिकारी को राज्यपाल बनाकर बड़ा दांव खेला है। बता दें कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *