Breaking: हल्द्वानी में कर्फ्यू क़ो लेकर नया आदेश हुआ जारी, पढ़िए

Our News, Your Views

हल्द्वानी में कर्फ्यू क़ो लेकर नया आदेश हुआ जारी हुआ है। जारी आदेश में हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत थाना वनभूलपुरा क्षेत्र में पूर्व से ही विक्षित स्थल से अतिक्रमण हटाये जाने / ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान विरोध/पत्थराव आगजनी की घटनायें की गयी, जिस कारण क्षेत्र में कानून एवम् शान्ति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न होने के साथ-साथ मानव जीवन एवम् लोक सम्पति को क्षति/संकट का भय बना हुआ है। हल्द्वानी (जनपद नैनीताल) कुमाऊँ मण्डल का महत्वपूर्ण नगर होने के साथ ही साम्प्रदायिक रूप से अत्यन्त संवेदनशील है।

अतः लोकजीवन एवम् लोक सम्पत्ति की सुरक्षा को उत्पत्र हुए खतरे का निवारण किए जाने के दृष्टिगत इस कार्यालय के आदेश संख्या 1020(03)/ 1020(04)/20-न्या. सहा./2024 दिर्नाक 08-02-2024 एवम् आदेश संख्या 1020(06) /20-न्या-सहा./2024, दिनाँक 10-02-2024 के द्वारा कानून एवम् शान्ति व्यवस्था बनाए रखाने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए हल्द्वानी नगर के सम्पूर्ण क्षेत्र तथा नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत सम्पूर्ण वनभूलपुरा क्षेत्र।


Our News, Your Views