उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सदगर्मियां तेज हो गई है साथ ही नेताओं के दल बदल की भी खबरें भी आम हो गई है. इसी कड़ी में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि सोमवार को भाजपा में 500 से ज्यादा दिग्गज नेता शामिल होने जा रहे हैं.आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के भाजपा में शामिल होने की खबर मिल रही है.बताया जा रहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में तमाम नेता भाजपा का दामन थामेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक टिहरी से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, आम आदमी के प्रवक्ता समेत तमाम अन्य संगठन के लोग भाजपा का दामन थामने वाले हैं. वही खबर मिल रही है कि आम आदमी पार्टी के दर्जनों नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.बता दे कि आम आदमी पार्टी की इस समय कार्यकारिणी भंग है और पार्टी की ओर से कोई खास गतिविधि राज्य में देखने को नहीं मिल रही है.जिसकी वजह से पार्टी के नेताओं में काफी मायूसी है और अपने भविष्य की चिंता है.यही वजह है कि पार्टी के कई नेताओं ने इस्तीफा भी दे दिया है.वही बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रह चुके और पूर्व में कांग्रेस से विधायक का चुनाव लड़ चुके एक नेता ने दोबारा कांग्रेस का दरवाजा भी खटखटाया था.बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने उनके लिए फिलहाल अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं जिसके बाद मजबूरन अब उन्हें भाजपा का दामन थामना पड़ रहा है.वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी पूछे जाने पर संकेत दिए हैं की बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के नेता पार्टी में शामिल हो रहे हैं.