थलीसैंण में मेधावी छात्रों और समाजसेवियों को किया गया सम्मानित, राजकीय क्रांति दिवस मेले में उमड़ी भीड़

Our News, Your Views

थलीसैंण, पौड़ी गढ़वाल/ थलीसैंण क्षेत्र में आयोजित राजकीय क्रांति दिवस मेले के अवसर पर मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री ने 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में उन छात्रों को विशेष रूप से सराहा गया जो शैक्षणिक उपलब्धियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में केवल छात्रों को ही नहीं, बल्कि समाज में विशेष योगदान देने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों, उद्यमियों और पूर्व सैनिकों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। यह पहल न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाली रही, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के योगदान को भी सामने लाने वाली सिद्ध हुई।

मेले के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों ने स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई। इन स्टॉलों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, स्वरोजगार के अवसरों और कृषि से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई।

स्थानीय लोगों की भारी भीड़ ने इस आयोजन को खास बना दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बच्चों और युवाओं के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं ने माहौल को जीवंत बनाए रखा।

राजकीय क्रांति दिवस मेला क्षेत्रीय पहचान, सामाजिक समरसता और जागरूकता का सशक्त मंच बनकर उभरा, जिसमें शासन और प्रशासन की जनसेवा प्रतिबद्धता की झलक साफ देखने को मिली।


Our News, Your Views