मुख्य सचिव ओमप्रकाश के पदभार संभालने के बाद से ही प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल जारी है। इसी कड़ी में आज फिर 7 आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल किया गया है।
आईएएस मनीषा पंवार अपर मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, उद्योग, राजकीय मुद्रणालय, रुड़की नियोजन, मुख्य कार्यकारी निदेशक, खादी ग्राम उद्योग तथा कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तराखंड के साथ अपर मुख्य सचिव बाह्य सहायतित परियोजनाएं का कार्यभार भी सौंपा गया है।
वहीं आईएएस आनंद बर्धन से प्रमुख सचिव बाह्य सहायतित परियोजनाएं हटाया गया है। आईएएस शैलेश बगौली से परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाएं का कार्यभार हटाया गया है। आईएएस एस. ए. मुरूगेशन को परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाएं का कार्यभार सौंपा गया है।
आईएएस कैप्टन आलोक शेखर तिवारी से अपर सचिव वैकल्पिक ऊर्जा तथा ऊर्जा हटाकर अपर सचिव शिक्षा का पदभार सौंपा गया है। आईएएस अंशुल सिंह से डिप्टी कलेक्टर पौड़ी के पद से अवमुक्त कर डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया है। आईएएस प्रतीक जैन को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार से अवमुक्त कर डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाया गया है।
अधिकारियों के तबादलों की बढ़ती रफ्तार से यूँ भी लगता है कि सरकार चुनावी मोड़ में आने लगी है।