उत्तराखंड पुलिस महकमे में बम्पर तबादले हुए है, लंबे समय से मैदानी जिलों में तैनात इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को पहाड़ भेजा गया जबकि पहाड़ी जिलों में तैनात हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को मैदान में उतारा गया है। तबादलों के लिए कांवड़ मेला समाप्त होने का इंतजार किया जा रहा था और जब अब कांवड़ मेला लगभग समाप्ति की ही और है तो लंबे समय से देहरादून और हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में तैनात “सब इंस्पेक्टर” और इंस्पेक्टरों को पहाड़ों के लिए ट्रांसफर कर दिया गया। गढ़वाल रेंज आईजी करन सिंह नगन्याल द्वारा जारी आदेश अनुसार 7 जिलों की ट्रांसफर सूची जारी की गई है। इंस्पेक्टर और दारोगा के साथ ही गढ़वाल रेंज के अंतर्गत आने वाले 7 जिलों के हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के भी भारी संख्या में ट्रांसफर किए गए हैं।
देखें सूची—
(11 निरीक्षकों के नाम)
(56 उपनिरीक्षकों (सब इंस्पेक्टर) को देहरादून और हरिद्वार से पहाड़ी जिले पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी भेजा गया)