आप आये दिन चोरी की घटनाएं सुनते ही होंगे मगर दिल्ली से सटे यूपी के गाज‍ियाबाद ज‍िले में चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे के पास बनी वर्कशॉप से चोरों नेरोडवेज में अनुबंध पर लगी हुई बस को ही चुरा लिया।खबर के अनुसार दो दिन पहले रिपेयरिंग के लिए आई बस संदिग्ध हालात में चोरी हो गई। सोमवार को यह बस कटी हालत में मेरठ के खरखौदा में मिली। पुलिस ने बस के पार्ट बरामद कर मौके से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुल‍िस के मुताबिक, दिल्ली निवासी नरेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बस रोडवेज में अनुबंध पर लगी हुई है, जिसे उनका चालक चलाता था, जिसे उनका चालक 29 जनवरी को बस में कुछ खराबी आने के चलते बस को कौशांबी बस अड्डे के पास बनी वर्कशॉप पर ले गया था। इस दौरान पहले से ही रिपेयरिंग की लाइन में और कई बसें खड़ी होने के चलते चालक बस में ही चाबी लगी छोड़कर खाना खाने चला गया। जब वह खाना खाकर रात 9 बजे लौटा तो बस अपने स्थान पर नहीं थी। काफी तलाशने के बाद भी जब बस का कुछ पता नहीं चला तो चालक ने तुरंत बस मालिक को सूचना दी जिसके बाद फिर बस मालिक नरेंद्र ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।
कार्यवाहक थाना प्रभारी लिंकरोड बताते हैं कि “रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही चोरी हुई बस की तलाश कराई जा रही थी, लेकिन बस मेरठ में कटी हालत में बरामद हो गई है”। बहरहाल पूरे मामले में जांच की जा रही है।
चालक के अनुसार गाडी खड़ी करने की जगह और वर्कशॉप के बाहर आदि कई स्थान के आसपास के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लिंकरोड पुलिस के द्वारा खंगाली गई, लेकिन किसी भी कैमरे में बस नजर नहीं आ रही। कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि हो सकता है रात के समय अंधेरा होने के चलते बस का नंबर किसी कैमरे में नहीं आया हो।

वहीँ बस मालिक के मुताबिक वर्कशॉप के बाहर से बस चोरी हो गई और रोडवेज डिपो के अधिकारी अंजान बने हुए हैं। जबकि रोडवेज डिपो की अनुबंधित बस चोरी होना अपने आप में बड़ी बात है। एआरएम महेश चंद कमल ने बताया कि डिपो में काफी बसें अनुबंधित हैं, कौन सी बस चोरी हुई है यह बता पाना अभी संभव नहीं है। पूरे मामले की जांच की जाएगी।
एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया क‍ि रोडवेज की अनुबंधित बस चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कराई जा रही थी। पता चला कि मेरठ के खरखोदा थाने की पुलिस ने उक्त बस को कटी हालत में बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

31 COMMENTS

  1. Woah! I’m really enjoying the template/theme of this site. It’s simple, yet effective. A lot of times it’s very hard to get that “perfect balance” between user friendliness and visual appearance. I must say that you’ve done a awesome job with this. In addition, the blog loads very fast for me on Internet explorer. Outstanding Blog!

  2. hey there and thank you for your information I’ve definitely picked up anything new from right here. I did however expertise a few technical issues using this site, since I experienced to reload the web site many times previous to I could get it to load properly. I had been wondering if your hosting is OK? Not that I am complaining, but sluggish loading instances times will often affect your placement in google and can damage your high quality score if advertising and marketing with Adwords. Anyway I’m adding this RSS to my e-mail and can look out for a lot more of your respective intriguing content. Make sure you update this again soon.

  3. My spouse and I stumbled over here from a different website and thought I may as well check things out. I like what I see so now i am following you. Look forward to looking at your web page yet again.

  4. Appreciating the dedication you put into your website and in depth information you present. It’s awesome to come across a blog every once in a while that isn’t the same out of date rehashed material. Wonderful read! I’ve saved your site and I’m including your RSS feeds to my Google account.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here