सीबीएसई टर्म 2 डेटशीट (CBSE Term 2 Exam Schedule 2022 Date) जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Our News, Your Views

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म-2 की परीक्षा का ऐलान कर दिया है। यह बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में 26 अप्रैल से होगी। विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार-विमर्श और देश में COVID-19 के हालात को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने  कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के लिए सीबीएसई टर्म-2 की डेट शीट 2021-22 जारी कर दी है। सीबीएसई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है।

सीबीएसई के टाइम-टेबल के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं इस बार एक ही शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। परीक्षाएं जरूरी सावधानियों के साथ आयोजित की जाएगी। डेट शीट 10वीं और 12वी दोनों कक्षाओं के लिए जारी की गई है।
सीबीएसई की अधिसूचना के अनुसार, छात्र विस्तृत डेट शीट यानी टाइम-टेबल को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
link-   cbse.gov.in

Our News, Your Views