सरकार ने कोविड गाइडलाइन में बदलाव किया है। नयी गाइडलाइन में कहा गया है की जिस किसी व्यक्ति की इच्छा हो और वह यात्रा कर रहा अगर वह चाहे तो वह ऑन डिमांड टेस्ट करवा सकता है। इसके लिए अब किसी डॉक्टर की सिफारिश की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है।
इस नयी गाइडलाइन के अनुसार अगर आपको ऐसा लग रहा हो की कहीं आपको कोरोना वायरस संक्रमण तो नहीं हुआ तो ऐसे में अब आप बिना डॉक्टर की सिफारिश के भी अपनी जांच करा सकते हैं। इसके पहले कोविड-19 टेस्टिंग गाइड लाइन्स के तहत कोरोना जांच के लिए किसी उपुक्त डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्सन की जरुरत पड़ती थी मगर अब इस नियम में बदलाव किया गया है।
अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहता है तो टेस्ट करने वाली लैब उससे डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्सन की ज़िद नहीं करेगी।