मुख्यमंत्री धामी ने टिहरी में जनसभा कर भाजपा के लिए मांगा समर्थन

Our News, Your Views

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंबा, नई टिहरी स्थित शहीद गबर सिंह चौक पर जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी शोभना धनोला और अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की। जनसभा में मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA

भाजपा की नीतियों और कांग्रेस पर हमला—

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भाजपा सरकार सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति को प्राथमिकता दी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस धारा 370 को वापस लाने वालों का समर्थन करती रही है और जनहित की योजनाओं का विरोध करती आई है।

SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए समर्पित है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार में सुधार हमारी प्राथमिकताओं में शामिल हैं।”

भू कानून और समान नागरिक संहिता का वादा—

SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA

मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि राज्य में जल्द ही एक सशक्त भू कानून लाया जाएगा, जो प्रदेश के नागरिकों के हित में होगा। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि इस माह के अंत तक समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी, जिससे समाज में समानता और न्याय सुनिश्चित होगा।

भाजपा को बहुमत से विजयी बनाने की अपील—

SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA

मुख्यमंत्री ने नई टिहरी और चंबा के विकास के लिए भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत से क्षेत्र में विकास कार्यों को और तेज गति मिलेगी।

जनसभा में उपस्थित नेता—

SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA

इस अवसर पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, पूर्व मंत्री दिनेश धन्नै, पूर्व विधायक धन सिंह नेगी, नलिन भट्ट, चुनाव संयोजक राजीव जुयाल और मंडल अध्यक्ष संदीप रावत समेत कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री की इस जनसभा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और भाजपा के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।


Our News, Your Views