पीएम मोदी से आज मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री धामी, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

Our News, Your Views

अपने दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष सफलता से पूर्ण करने के पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और अपने एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान वे राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वहीं इसी क्रम में वे केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे, मुलाकात में प्रदेश के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री धामी का आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम निर्धारित है। उनकी इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान सीएम धामी, पीएम मोदी के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। ख़बरों के अनुसार धामी राज्य के विकास के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों, चालू वित्तीय वर्ष के बजट में किए गए प्रावधानों के साथ ही राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों की वह जानकारी देंगे, वहीं वह उत्तराखंड को सशक्त बनाने के लिए तैयार किए गए रोडमैप को प्रधानमंत्री के समक्ष रखेंगे। आपको बता दें कि धामी सरकार ने उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने का लक्ष्य तय किया है। इस क्रम में मुख्यमंत्री राज्य के लिए कुछ नई केंद्र पोषित योजनाएं स्वीकृत करने का भी आग्रह कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के इतर धामी का केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है जिसमे वह राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर मंत्रियों से चर्चा करेंगे, जिसमे राज्य की ज्वलंत समस्याएं, जनता के हित में उठाये गए फैसलों और लंबित मुद्दों और उन से निपटने हेतु समाधान सम्बन्धी कई विषयों पर चर्चा करेंगे।


Our News, Your Views