मुख्यमंत्री धामी का बयान: “नकल जिहादियों को मिट्टी में मिलाएगी सरकार”
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को भाजपा के एक कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में लागू सख्त नकल रोधी कानून के तहत 2022 से अब तक 100 नकल माफिया जेल भेजे जा चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कोचिंग सेंटर और नकल माफिया संगठित होकर प्रदेश में नकल जिहाद छेड़ने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सरकार ऐसे लोगों को “मिट्टी में मिलाने तक” चैन से नहीं बैठेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लागू किया है। इस कानून के परिणामस्वरूप पिछले साढ़े चार वर्षों में प्रदेश के 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है।
धामी ने कहा कि नकल माफिया और कोचिंग लॉबी युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाने की साजिश में जुटी है। लेकिन सरकार किसी भी कीमत पर इन मंसूबों को सफल नहीं होने देगी। उन्होंने दोहराया कि राज्य में पारदर्शी भर्ती व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी और दोषियों को कठोर सजा दी जाएगी।