मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून-बेंगलुरु नई हवाई सेवा का किया विधिवत फ्लैग ऑफ, उत्तराखंड में उड़ान भरेंगे विकास के नए आयाम

Our News, Your Views

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून-बेंगलुरु नई हवाई सेवा का किया विधिवत फ्लैग ऑफ, उत्तराखंड में उड़ान भरेंगे विकास के नए आयाम

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से देहरादून-बेंगलुरु नई हवाई सेवा का विधिवत रूप से फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर उन्होंने इसे राज्य के समग्र विकास और नागरिक उड्डयन क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए इसे उत्तराखंड की प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की यह सेवा उत्तराखंड में पर्यटन, व्यापार, निवेश और शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसरों को जन्म देगी। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि बेंगलुरु से बेहतर कनेक्टिविटी से छात्रों, उद्यमियों, आईटी पेशेवरों और पर्यटकों के लिए समयबद्ध व सुविधाजनक यात्रा संभव होगी। मुख्यमंत्री ने एअर इंडिया एक्सप्रेस का उत्तराखंड में स्वागत करते हुए इस पहल के सकारात्मक प्रभाव की आशा व्यक्त की।

इस अवसर पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला, एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ आशीष चौहान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने देहरादून-बेंगलुरु के लिए दैनिक सीधी उड़ानों का परिचालन शुरू किया। पहली उड़ान देहरादून से 16:30 बजे रवाना हुई और 19:30 बजे बेंगलुरु पहुंची। अब उत्तराखंड के यात्री बेंगलुरु के माध्यम से चेन्नई, गोवा, कोच्चि, कोझीकोड, मंगलुरु, पुणे, रांची, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम सहित कुल 18 गंतव्यों के लिए वन-स्टॉप कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि सरकार पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर, नैनीसैनी जैसे रीज़नल एयरपोर्ट्स के सक्रियकरण के साथ-साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानक की सुविधाओं से लैस कर रही है। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य भी तेजी से चल रहा है, जो कुमाऊं क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण परिवर्तनकारी कदम साबित होगा।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने बताया कि यह सेवा उनके नेटवर्क के तेजी से विस्तार को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य एक मजबूत और अधिक सुलभ हवाई नेटवर्क का निर्माण करना है, जो आधुनिक भारत की आकांक्षाओं के अनुरूप हो। साथ ही, उन्होंने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हाल ही में ‘बुक डायरेक्ट’ अभियान शुरू किया है, जिसमें यात्रियों को सीधे अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से बुकिंग करने पर कई छूट और लाभ मिलते हैं।

इस लॉन्च के साथ ही देहरादून हवाई अड्डे से पहला बोइंग 737-8 विमान “ऐपण” कला से सुसज्जित था, जो उत्तराखंड की पारंपरिक कला से प्रेरित है। यह पहल राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने के उद्देश्य से की गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई अड्डे की विभिन्न सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सेवा दीर्घकालिक रूप से लाभकारी सिद्ध होगी और भविष्य में उत्तराखंड को देश के अन्य प्रमुख महानगरों से जोड़ने वाली उड़ानों की संख्या में वृद्धि होगी।

फ्लैग ऑफ समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों, एयरपोर्ट अथॉरिटी, एअर इंडिया एक्सप्रेस पदाधिकारियों, यात्रियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। यह नई सेवा उत्तराखंड के लिए हवाई संपर्क में क्रांति साबित होगी, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास को नए आयाम मिलेंगे।


Our News, Your Views