मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन में, अचानक आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे, अलर्ट मोड़ पर रहने के दिए निर्देश

Our News, Your Views

उत्तर भारत में बारिश लगातार कहर बरपा रही है। उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में भारी बारिश के बीच सरकारी अमला अलर्ट पर है इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन में नजर आये और वे सोमवार शाम को अचानक आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और बारिश के कारण प्रदेश में मौजूदा हालातों का जायजा लिया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर उत्तराखंड में भारी बारिश के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने जान-माल की क्षति, सड़कों की स्थिति सहित चारधाम यात्रा, कृषि, किसान और फसलों की स्थिति व कांवड़ यात्रा के संचालन के बारे में बात की।

प्रदेश में भारी बारिश के बीच सरकारी अमला अलर्ट पर है। सचिवालय स्थित उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के परिचालन केंद्र (कंट्रोल रूम) में इन दिनों आपदा प्रबंधन विभाग सहित तमाम लाइन विभागों के नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है। सोमवार को विशेषज्ञों की ओर से नोडल अधिकारियों को आपदा प्रबंधन की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। लगातार जारी भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अलर्ट मोड में हैं। सोमवार शाम को वे अचानक आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और बारिश के कारण प्रदेश में मौजूदा हालातों का जायजा लिया। धामी ने वर्षा काल के दृष्टिगत सभी जिलाधिकारियों व आपदा प्रबंधन अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा ने सभी जिलाधिकारियों को उच्च हिमालयी क्षेत्र में पर्यटकों को आवागमन की अनुमति न देने के निर्देश जारी किए हैं साथ ही उन्होंने चारधाम यात्रियों को मौसम विभाग के पूर्वानुमान की जानकारी लेने के बाद ही आगे की यात्रा शुरू करने की सलाह दी है।


Our News, Your Views