मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में बचाव कार्यों का किया निरीक्षण, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को टिहरी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, बता दें कि घुत्तू में अतिवृष्टि/बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। कई मकान और मवेशी आपदा की जद में आए हैं। मुख्यमंत्री जिला प्रशासन को आपदा प्रभावितों को तत्काल सहायता देने, आपदा संभावित क्षेत्रों में आपदा क्षति का आकलन करने तथा आपदा से क्षतिग्रस्त पुनर्निर्माण के कार्यों को तत्काल करने के निर्देश दिए।  

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्र घूतु पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई और स्थलीय निरीक्षण किया और आपदा पीड़ितों की पीड़ा को सुना, और उन्होंने पीड़ित परिवार के बात और उन्हें हर संभव मदद लेने का भरोसा दिया। इस दौरान जब वह आपदा पीड़ित दुर्गा देवी से मिले तो वह भावुक हो गई। उन्होंने दुर्गा देवी पत्नी विशाल मणि से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। धामी ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन से उन सभी गांवों का आकलन करने को कहा है, जहां ऐसी घटनाएं होने की आशंका है। आपदा से प्रभावित सभी लोगों को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिए गए है। पुनर्वास कार्य तुरंत शुरू किया जाएगा।

गौर हो कि टिहरी के घुत्तू देवलिंग भिलंग से लगे कई इलाकों में मगंलवार रात को भारी बारिश हुई थी। जिससे यहां पर आपदा जैसे हालत बन गए थे। पहाड़ों से पानी के साथ आया मलबा गांव में घुस गया था। भूस्खलन की चपेट में कई मवेशी भी दब गए थे। जिलाधिकारी बताते हैं कि आपदा से मलेथी, चंदला, गवाणा मल्ला, गवाणा तल्ला, कैलबागी, देवलंग, जोगियाणा, गंगेरी, चक्रगांव, मलेथा, रानीढांग, पंजा, मेंडू सिंधवाल, सांकरी, लोम, समणगांव, मिसवाली, भाट्गांव, अंकवाण गांव, रैतगांव, भेलुन्ता आदि कई गांवों में काफी नुकसान हुआ है।


Spread the love