सीएम धामी ने की उत्तरकाशी टनल हादसे की समीक्षा बैठक, बोले- पीएम मोदी ले रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपडेट

Our News, Your Views

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ सिल्क्यारा (उत्तरकाशी) में टनल में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही बाधाओं से निपटने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी लगातार बचाव अभियान का अपडेट लिया जा रहा है, ग्राउंड जीरो पर कार्य कर रहीं एजेंसियों को प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिया जा रहा है।

टनल में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी, विशेष प्रमुख सचिव  अभिनव कुमार, सचिव मुख्यमंत्री  शैलेश बगौली,  विनय शंकर पांडे, अपर पुलिस महानिदेशक ला एंड ऑर्डर  अंशुमन, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।


Our News, Your Views