नीति आयोग की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे सीएम धामी, 28 जुलाई को मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में भी होंगे शामिल

Spread the love

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। वे 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल बैठक ,में शामिल होंगे। नीति आयोग की इस बैठक में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में ‘विकसित भारत@2047’ दस्तावेज पर चर्चा की जाएगी। वहीं, वह 28 जुलाई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में भी शामिल होंगे।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

बता दें कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 27 जुलाई को दिल्ली में नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री राज्य के लिए अधिक से अधिक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की मांग कर सकते हैं। इस दौरान वह राज्य के लिए विशेष सहायता का अनुरोध कर सकते हैं। साथ ही विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं के लिए अतिरिक्त सहायता का विषय भी रख सकते हैं।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

इसके लिए वह राज्य के पर्यावरणीय योगदान के साथ ही यहां की सामरिक व भौगोलिक दृष्टि का हवाला देते हुए योजनाओं में वित्तीय सहायता में बढ़ोतरी की पैरवी कर सकते हैं। खास तौर से उत्तराखंड के कोर सेक्टर के विकास को लेकर चर्चा की जाएगी। जिसमें टूरिज्म ट्रांसपोर्ट और इंडस्ट्री शामिल हैं। इस तरह से प्रदेश में विकास का एक बड़ा रोड मैप पेश किया जाएगा। उत्तराखंड एक ऊर्जा प्रदान राज्य है और इसमें जल विद्युत योजनाओं के साथ सोलर विद्युत योजनाओं पर फोकस करने को लेकर चर्चा की जाएगी।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

28 जुलाई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में भी शामिल होंगे। इसके अलावा धामी यहां संगठन के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ में कई अधिकारी भी दिल्ली पहुंचे है। जिसमें योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा भी नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देंगे।


Spread the love