उत्तराखंड में ‘हर घर तिरंगा’ महाअभियान को सीएम धामी ने दिया समर्थन, प्रदेशवासियों से जुड़ने की अपील
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चल रहे ‘हर घर तिरंगा’ महाअभियान को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से विशेष अपील की है। सीएम धामी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान आज राष्ट्रगौरव, एकता और स्वाभिमान का जीवंत प्रतीक बन चुका है।
हर घर तिरंगा, हर दिल तिरंगा 🇮🇳
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल व दूरदर्शी नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ #HarGharTiranga अभियान आज राष्ट्रगौरव, एकता और स्वाभिमान का जीवंत प्रतीक बन चुका है।
यह मात्र एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 4, 2025
उन्होंने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की लौ प्रज्वलित करने वाला एक विराट जनांदोलन है। सीएम धामी ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों पर तिरंगा फहराएं, गर्व से तिरंगे के साथ सेल्फी लें और उसे harghartiranga.com पर अपलोड करें।
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा— “हर घर तिरंगा, हर दिल तिरंगा महाअभियान से जुड़ें और देश की एकता, अखंडता व गौरव के प्रतीक तिरंगे को सम्मान दें।”