भराड़ीसैंण में सीएम धामी का अलग अंदाज: चाय पर चर्चा, मॉर्निंग वॉक में लोगों से जुड़ाव

Our News, Your Views

भराड़ीसैंण में सीएम धामी का अलग अंदाज: चाय पर चर्चा, मॉर्निंग वॉक में लोगों से जुड़ाव

चमोली/भराड़ीसैंण। उत्तराखंड विधानसभा सत्र के समापन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार सुबह भराड़ीसैंण में मॉर्निंग वॉक करते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान वे चंद्र सिंह नेगी के प्रतिष्ठान पर रुके और खुद अपने हाथों से चाय बनाई। चाय की चुस्कियों के बीच सीएम धामी ने उपस्थित लोगों का हालचाल जाना और राज्य सरकार की विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर फीडबैक भी लिया।

“Curtsy & credit: Social Media”

सीएम धामी ने कहा कि “विधानसभा सत्र के समापन के बाद भराड़ीसैंण में रुककर स्थानीय जनजीवन से जुड़ने का अवसर मेरे लिए विशेष रहा। गैरसैंण केवल हमारी ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं, बल्कि अपार संभावनाओं से भरपूर एक पर्यटन स्थल भी है।” उन्होंने यहां की मनमोहक वादियों, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण की भी सराहना की और कहा कि यह हर आगंतुक को एक नई ऊर्जा और सुकून का अनुभव कराते हैं।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनता की सहभागिता को प्रदेश विकास की आधारशिला बताया और भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए लगातार काम कर रही है।

गौरतलब है कि सीएम धामी अक्सर अपने प्रवास के दौरान सुबह की सैर पर निकलकर आमजन से संवाद करते हैं। इससे पहले भी उन्होंने भराड़ीसैंण में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और विधानसभा परिसर में कार्यरत सफाई कर्मियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली थी।

भराड़ीसैंण की पहाड़ियों में सीएम धामी का यह सहज अंदाज स्थानीय लोगों को काफी भाया। लोग उन्हें अपने बीच पाकर खुश नजर आए और अपनी समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया, जिनके समाधान का आश्वासन सीएम धामी ने दिया।


Our News, Your Views