सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे उत्तराखंड, जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती मां से की मुलाकात

Our News, Your Views

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपनी मां सावित्री देवी (80) से मिलने उत्तराखंड पहुंचे, जो जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी मां की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 8 अक्टूबर से अस्पताल में दाखिल किया गया है।

चित्र साभार- सोशल मीडिया (फाइल फुटेज)

सीएम योगी का दौरा गोपनीय रखा गया था, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। देहरादून एयरपोर्ट से लेकर अस्पताल तक भारी पुलिस बल तैनात रहा। सीएम योगी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे। उनकी मां की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।


Our News, Your Views