देहरादून/ उत्तराखंड में पहली बार आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। देहरादून स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में 25,000 से अधिक लोगों ने शिरकत की।

समारोह की शुरुआत शिव तांडव नृत्य और “मैं हिमालय हूं” डॉक्यूमेंट्री से हुई। इस दौरान पहाड़ों पर लाइटिंग और संगीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पीएम मोदी को राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ सौंपी। इसके बाद पीएम ने मशाल को मंच पर स्थापित कर उद्घाटन की औपचारिक घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों से खिलाड़ियों और उत्तराखंड दोनों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह और भारत के ओलंपिक मेजबानी के प्रयासों का जिक्र किया। साथ ही खिलाड़ियों को उत्तराखंड की संस्कृति, पर्यटन और खानपान से जुड़ने का आग्रह किया।

उत्तराखंड की मेजबान टीम से सबसे अधिक 1016 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। वहीं, 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 11,340 खिलाड़ी इस महाकुंभ में दमखम दिखाएंगे। एथलेटिक्स, वुशु, कबड्डी, फुटबॉल, और अन्य कई खेलों में 700 से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे।