कांग्रेस का हल्ला बोल- ईडी कार्यालय के सामने किया विरोध-प्रदर्शन किया

Our News, Your Views

उत्तराखंड कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दल के नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ईडी कार्यालय तक रैली निकाली और प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बैनर पोस्टर लिए हुए भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी, अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पार्टी ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दल के नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया।

बता दें कि आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में E D के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए पेश हुई है। इस पेशी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया। वहीं देहरादून प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं के द्वारा सोनिया गांधी की पेशी के विरोध में प्रदर्शन किया गया। पार्टी ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दल के नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई विधायक, नेताओं को गिरफ्तार क‍िया। जिसके बाद उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ द‍िया।

Our News, Your Views