कांग्रेस का राजभवन कूच, दी गिरफ्तारियां-पेगासस फोन हैकिंग मामला

Spread the love

पेगासस जासूसी मामले की को लेकर आज उत्तराखंड कांग्रेस ने राजभवन कूच किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की जासूसी कराने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस द्वारा गुरुवार को देहरादून में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राजभवन कूच के लिए पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हाथीबड़कला में  बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में काफी धक्का-मुक्की की भी खबरें हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन देकर मामले सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग की जाएगी। कहा कि आखिर केंद्र सरकार इस पूरे प्रकरण पर जांच बैठाने से क्यों कतरा रही है? प्रीतम सिंह ने कहा कि आज जब इस गंभीर प्रकरण ने पूरे देश की राजनीति में भूचाल ला दिया है।

ऐसे में कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि गृहमंत्री अमित शाह को नैतिकता के आधार पर तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रीतम ने कहा कि इस प्रकरण ने देश की जनता को हतप्रभ कर दिया है। एक तरफ जहां लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन हो रहा है, वहीं दूसरी ओर व्यक्ति की निजता पर भी सेंधमारी की जा रही है।

ख़बरों के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट सहित कई नेताओं को पुलिस गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई। जहाँ 200 से अधिक कार्यकर्ताओं को कुछ देर तक पुलिस लाइन में बैठाए रखने के बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

वही इस मुद्दे पर भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने  पेगासस जासूसी मामले कांग्रेस के राजभवन कूच को एक सियासी नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक स्वार्थ के लिए पेगासस का सहारा ले रही है।
गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र में भी यह मुद्दा कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा प्रमुखता से उठाया जा रहा है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *