कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज आदेश जारी करते हुए उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 20 जुलाई, 2021 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की घोषणा के उपरान्त विभिन्न ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदों पर की गई नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए पूर्व में नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षगणों को यथावत रखने का निर्णय लिया गया है।
इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठनात्मक जिला इकाई कोटद्वार की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुगड्डा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारीखाल एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी यमकेश्वर की संगठनात्मक इकाई की समीक्षा हेतु पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत दुगड्डा ब्लॉक में पूर्व प्रमुख पोखडा सुरेन्द्र सिंह रावत, द्वारीखाल ब्लाक में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री जसवीर राणा एवं यमकेश्वर ब्लाक में वरिष्ठ नेता धीरेन्द्र सिंह नेगी को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।