बढ़ती महंगाई-बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस का “हल्ला बोल”, किया राजभवन कूच

Spread the love

बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ शुक्रवार को राजभवन कूच किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान राजधानी की सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर आगे जाने से रोक दिया। विरोध में कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में आज उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में राजभवन कूच किया।राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय से पार्टी नेता व कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में राजभवन के लिए निकले। हाथीबड़कला बैरिकेडिंग पर भारी पुलिस बल ने कांग्रेस नेताओं को रास्ता रोक दिया और उन्हें आगे नहीं जाने दिया।पुलिस और कांग्रेस नेताओं की झड़प के बीच कई कांग्रेसी बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और जमकर नारे लगाए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सरकार की ओर से अग्निपथ योजना के जरिये युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। वही देश महंगाई से जूझ रहा है, सरकार ने दूध, दही व आटे पर जीएसटी लगा दिया है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और महंगाई आसमान छू रही है।


Spread the love