प्रदेश में युवाओं के लिए नई नीति पर विचार, 12 जनवरी 2025 को होगी लागू

Our News, Your Views

देहरादून/ प्रदेश की युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में युवा नीति के संबंध में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर प्रदेश के युवाओं के लिए प्रस्तावित नई युवा नीति पर चर्चा की गई।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रस्तावित युवा नीति के विभिन्न पहलुओं पर गहन समीक्षा की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस नीति को युवाओं से सीधे संवाद के आधार पर तैयार किया जाए, ताकि उनकी आवश्यकताओं, जरूरतों और चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए एक प्रभावी नीति बनाई जा सके।

मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि नीति का मसौदा तैयार करते समय मेल यूथ, फिमेल यूथ, सीमावर्ती क्षेत्रों के युवा, आपदाग्रस्त क्षेत्रों के युवा, एससी-एसटी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के युवाओं की विशिष्ट आवश्यकताओं पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने युवतियों और बालिकाओं के हित में विशेष सुझावों को भी नीति में शामिल करने के निर्देश दिए।

15 से 35 वर्ष की आयु तक के युवाओं को मिलेगी प्राथमिकता—

बैठक में मंत्री ने युवाओं की आयु सीमा में परिवर्तन कर 15 से 35 वर्ष तक के युवाओं को नीति में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, राष्ट्रीय खेलों में युवाओं को वालंटियर के रूप में शामिल करने के लिए एक ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल शुरू करने की योजना भी बनाई जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवक और युवतियों की भागीदारी समान रूप से सुनिश्चित की जाए।

12 जनवरी को युवा दिवस पर नीति लागू करने की योजना—

मंत्री ने कहा कि नियोजन विभाग और युवा कल्याण विभाग के समन्वय से प्रदेश को एक बेहतर युवा नीति दी जाएगी, जिसे आगामी 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस पर धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा, युवा नीति पर सुझावों के लिए प्रश्नोत्तरी तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए विशेष ध्यान—

मंत्री रेखा आर्या ने सभी जिलाधिकारियों से सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं के साथ संवाद स्थापित करने और उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सुझाव संकलित करने को कहा, ताकि उन क्षेत्रों के लिए उपयुक्त नीति बनाई जा सके।

इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव खेल, अमित सिन्हा, अपर सचिव नियोजन, विजय कुमार जोगदंडे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेश के युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए युवा आयोग बनाए जाने की भी चर्चा की गई और इसके लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

प्रदेश में नई युवा नीति के आने से युवाओं को उनके विकास और रोजगार के नए अवसर मिलने की उम्मीद है।


Our News, Your Views