कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर शासन द्वारा एहतियातन कुछ नए कदम उठाये गए हैं जिसमे अब सचिवालय में होने वाली सभी बैठक वर्चुअल माध्यम के जरिए कराए जाने के उत्तराखंड शासन ने आदेश जारी किए हैं। स्वास्थ सचिव अमित नेगी द्वारा जारी आदेश हुआ है की वर्तमान में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है ऐसे में कोविड-19 काल में जनहित में विभागों के काम करने जरूरी है और समय-समय पर उत्तराखंड सचिवालय में विभागों की समीक्षा बैठके आयोजित की जा रही है
ऐसे में कहा गया है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए सचिवालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठकें वर्चुअल के माध्यम से की जाएंगी बैठक में संबंधित अधिकारियों कार्मिकों की उपस्थिति अनिवार्य होने की बाध्यता हो तो सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अनिवार्यता के साथ समय समय पर राज्य सरकार और भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार बैठकें आयोजित की जाएँ।