उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 1069 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 1016 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 17 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 43720 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 11867 एक्टिव केस हैं। वहीं 31123 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 529 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 10015 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 7698 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 11809 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
आज अल्मोड़ा में 07, बागेश्वर में 21, चमोली में 58, चम्पावत में 07, देहरादून में 318, हरिद्वार में 127, नैनीताल में 119, पौड़ी गढ़वाल में 48, पिथौरागढ में 21, रूद्रप्रयाग में 22, टिहरी गढ़वाल में 31, ऊधमसिंहनगर में 237 उत्तरकाशी में 53 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
23 सितंबर शाम 7:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-
अल्मोड़ा -1210
बागेश्वर – 564
चमोली – 839
चम्पावत – 653
देहरादून -11680
हरिद्वार -8562
नैनीताल – 5387
पौड़ी गढ़वाल -1590
पिथौरागढ -943
रूद्रप्रयाग -621
टिहरी गढ़वाल -2106
ऊधमसिंहनगर – 7841
उत्तरकाशी -1724