उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के नए 503 मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 919 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 12 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 50062 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 8076 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब कुल 41095 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 648 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 7565 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 8630 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 14485 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
आज अल्मोड़ा में 0 , बागेश्वर में 13, चमोली में 4, चम्पावत में 10, देहरादून में 142 हरिद्वार में 99, नैनीताल में 71, पौड़ी गढ़वाल में 16, पिथौरागढ में 3, रूद्रप्रयाग में 7, टिहरी गढ़वाल में 72, ऊधमसिंहनगर में 32 उत्तरकाशी में 34 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
Discovering LMCHING has been a wonderful experience for getting authentic Asian cosmetics, with Helena Rubinstein, and I plan to stay shopping here.