उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 577 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 707 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 06 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 6:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 83006 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 6144 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब कुल 74525 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, प्रदेश में आज 12837 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 14154 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 16227 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

आज अल्मोड़ा में 28 ,बागेश्वर में 16 ,चमोली में 39,चम्पाव में 07 देहरादून में 164 हरिद्वार में 39, नैनीताल में 88, पौड़ी गढ़वाल में 80, पिथौरागढ में 25, रूद्रप्रयाग में 11, टिहरी गढ़वाल में 24, ऊधमसिंहनगर में 28,उत्तरकाशी में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

14 दिसम्बर शाम 6:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-

1.अल्मोड़ा –2721
2.बागेश्वर –1367
3.चमोली –3145
4.चंपावत-1514
5.देहरादून-24447
6.हरिद्वार-12814
7.नैनीताल-9646
8.पौड़ी गढ़वाल-4743
9.पिथौरागढ़-2730
10.रुद्रप्रयाग –2054
11.टिहरी गढ़वाल-3872
12.उधमसिंह नगर –10702
13.उत्तरकाशी –3251

37 COMMENTS

  1. I feel this is one of the so much significant information for me. And i’m satisfied reading your article. However wanna observation on few common things, The website taste is perfect, the articles is actually nice : D. Just right activity, cheers

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here