उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 1540 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 1192 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 09 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 35947 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 11068 एक्टिव केस हैं। वहीं 24277 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 447 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 10535 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 9525 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 13647 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

आज अल्मोड़ा में 97, बागेश्वर में 84, चमोली में 31, चम्पावत में 00, देहरादून में 429, हरिद्वार में 363, नैनीताल में 118, पौड़ी गढ़वाल में 51, पिथौरागढ में 55, रूद्रप्रयाग में 07, टिहरी गढ़वाल में 12, ऊधमसिंहनगर में 246, उत्तरकाशी में 47 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

16 सितंबर शाम 7:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-

1.अल्मोड़ा – 979
2.बागेश्वर – 469
3.चमोली – 593
4.चंपावत- 586
5.देहरादून- 8820
6.हरिद्वार- 7543
7.नैनीताल- 4516
8.पौड़ी गढ़वाल- 1238
9.पिथौरागढ़-  773
10.रुद्रप्रयाग – 527
11.टिहरी गढ़वाल- 1801
12.उधमसिंह नगर – 6665
13.उत्तरकाशी – 1437

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here