उत्तराखण्ड में कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिय़ा गया है, लेकिन इस बार और अधिक छूट दी गई है। 29 जून से लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि 6 जुलाई 2021 को सुबह 6 बजे खत्म हो रही है, इसलिए आज कोविड कर्फ्यू को लेकर फैसला लिया गया है कि अब 13 जुलाई 2021 सुबह 6 बजे तक के लिए कोविड कर्फ्यू बढाया गया है। कोविड कर्फ्यू में दी गई राहत के तहत अब शॉपिंग माल भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के शेष प्रावधान वही रहेंगे। यानि की राज्य में अभी स्कूल-कॉलेज बंद ही रहेंगे व पठन-पाठन ऑनलाइन माध्यम से ही होगा। इसके अलावा अन्य प्रदेशों से उत्तराखण्ड में प्रवेश करने वालों के लिए आरटीपीसीआर, एंटीजन और ट्रू-नेट जांच अभी भी अनिवार्य रहेगी।
कोरोना की दूसरी लहर में 10 मई से राज्य में कोविड कर्फ्यू लागू किया गया था, जिसे सरकार एक-एक सप्ताह के लिए बढ़ाती आई है, हालांकि सप्ताह दर सप्ताह परिस्थितियों को देखकर इसमें कई राहतें भी दी गई। अब कुछ औऱ रियायतों के साथ इसे एक सप्ताह के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है।