देहरादून: लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत

Our News, Your Views

देहरादून/ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। खनन सामग्री से लदे एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

Source Courtesy – Digital Media

 

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ जब एक ओवरलोड डंपर ने टोल प्लाजा के पास खड़ी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक और पोल के बीच में दब गई। इस हादसे में पंकज कुमार और रतनमणि की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों ही नथनपुर जोगीवाला के रहने वाले थे और टिहरी कोर्ट में ड्यूटी के लिए जा रहे थे।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने कटर की मदद से कार को काटकर उसमें फंसे लोगों के शव बाहर निकाले। एक अन्य वाहन अब भी डंपर के नीचे दबा हुआ है, जिसे निकालने का प्रयास जारी है।

Source Courtesy – Digital Media

डंपर चालक फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

देहरादून और आसपास के इलाकों में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे पहले, बीते दिनों देहरादून के राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास एक मर्सिडीज कार चालक ने चार मजदूरों को कुचल दिया था, जिसमें चारों की मौत हो गई थी। इसके अलावा, 11 नवंबर 2024 को ओएनजीसी चौक पर हुए एक इनोवा कार हादसे में छह लोगों की जान चली गई थी।

प्रशासन की सख्ती जरूरी

लगातार हो रहे इन सड़क हादसों को देखते हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क सुरक्षा के नियमों को सख्ती से लागू किया जाए और ओवरस्पीडिंग व ओवरलोडिंग पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।


Our News, Your Views