देहरादून पुलिस की सख्ती: अपराध नियंत्रण से यातायात तक, 2025 में बढ़ी कार्रवाई और बेहतर खुलासे

Our News, Your Views

देहरादून पुलिस की सख्ती: अपराध नियंत्रण से यातायात तक, 2025 में बढ़ी कार्रवाई और बेहतर खुलासे

देहरादून।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान एसएसपी ने वर्ष 2025 में घटित अपराधों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण, नशा तस्करी, संगठित अपराध और यातायात व्यवस्था को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए।

अवैध संपत्ति पर शिकंजा
अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 107 के तहत की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे अभियुक्तों की अवैध संपत्तियां चिन्हित कर कुर्की/जब्ती की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वर्ष 2025 में थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा तीन और थाना रायपुर द्वारा दो अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 107 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है।

नकबजनी मामलों में शत-प्रतिशत खुलासा
नकबजनी की घटनाओं की समीक्षा के दौरान लंबित मामलों के कारणों पर चर्चा की गई। बेहतर प्रदर्शन करने वाले थाना प्रभारियों को प्रोत्साहित भी किया गया। वर्ष 2025 में थाना रायपुर (04), पटेलनगर (09), क्लेमेंटाउन (02), राजपुर (03) और सहसपुर (02) में हुई नकबजनी की सभी घटनाओं का शत-प्रतिशत अनावरण किया गया।

चेन स्नेचिंग में 96 प्रतिशत सफलता
वर्ष 2025 में चेन व अन्य स्नेचिंग की 96 प्रतिशत घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया। थाना कैंट, डालनवाला, नेहरू कॉलोनी, रायपुर, डोईवाला, क्लेमेंटाउन, सेलाकुई, ऋषिकेश, रानीपोखरी और विकासनगर क्षेत्रों में कई मामलों का शत-प्रतिशत अनावरण हुआ।

वाहन चोरी पर प्रभावी कार्रवाई
वाहन चोरी के मामलों में थाना कालसी ने अपने क्षेत्र की दोनों घटनाओं का शत-प्रतिशत खुलासा किया। कोतवाली डोईवाला ने 18 में से 17 और सहसपुर ने 7 में से 6 मामलों का अनावरण किया। अन्य चोरी की घटनाओं में थाना क्लेमेंटाउन ने सभी तीन मामलों का खुलासा किया।

नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2025 में पुलिस ने 328 नशा तस्करों को जेल भेजा। सहसपुर थाना ने सर्वाधिक 38 अभियोग दर्ज कर 40 तस्करों को और नेहरू कॉलोनी ने 30 अभियोग दर्ज कर 36 तस्करों को जेल भेजा। चार अभियुक्तों को पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत निरुद्ध किया गया है, जबकि नौ अन्य के विरुद्ध कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। नशा तस्करी में लिप्त 114 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गई।

संगठित और आदतन अपराधियों पर शिकंजा
संगठित अपराधों में लिप्त 31 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए, जिनमें से 23 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके अतिरिक्त 19 आदतन अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

यातायात नियमों के उल्लंघन पर रिकॉर्ड कार्रवाई
वर्ष 2024 की तुलना में 2025 में यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगभग 50 प्रतिशत अधिक कार्रवाई की गई। जहां 2024 में 1,44,844 वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई थी, वहीं 2025 में यह संख्या बढ़कर 2,05,224 पहुंच गई। ओवरस्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग और ओवरलोडिंग जैसे मामलों में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई।

निष्कर्ष
एसएसपी देहरादून ने स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और कानून-व्यवस्था को मजबूत करना पुलिस की प्राथमिकता है। आम जनता की सुरक्षा और विश्वास बनाए रखने के लिए पुलिस आगे भी इसी सख्ती के साथ काम करती रहेगी।


Our News, Your Views