राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखंड में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की मांग, धामी सरकार ले सकती है ये फैसला….

Our News, Your Views

उत्तराखंड में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम 22 जनवरी को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। उत्तराखंड में भी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हर जगह राम मय माहौल नजर आने लगा है। मंदिरों में खासकर पूजा पाठ और भजन कीर्तन का दौर शुरू हो गया है। उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए राज्य में इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का सरकार से आग्रह किया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा है। बंसल ने अपने पत्र में कहा कि 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। इसकी उत्तराखंड समेत पूरे विश्व मे भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है। पूरा विश्व इस समय राममय है। आस्था और विश्वास का यह महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।हर व्यक्ति 22 जनवरी का कार्यक्रम देखने को उत्सुक है। प्रत्येक रामभक्त इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बनना चाहता है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के निवासियों के मन में सनातन बसा है। ऐसे में 22 जनवरी को यहां सार्वजनिक अवकाश घोषित कर उत्तराखंड से भी विशेष संदेश अयोध्या धाम जाना चाहिए। बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 22 जनवरी 2024 को प्रदेश की सभी शराब दुकानें बंद रखने के पहले ही निर्देश जारी कर चुके हैं। 22 जनवरी को प्रदेश की सभी मदिरा की दुकानें, बार एवं डिपार्टमेंटल स्टोर आदि मदिरा उपभोग से संबंधित समस्त अनुज्ञापन कार्य अवधि तक बंद रहेंगे। 22 जनवरी को उत्तराखंड में ड्राई डे रहेगी इस बीच उत्तराखंड के हरिद्वार से संन्यासियों का एक जत्था अयोध्या के लिए रवाना हो गया है।


Our News, Your Views