20 देशों के 70 मेहमानों के स्वागत के लिए देवभूमि तैयार, ऐतिहासिक G-20 सम्मेलन का गवाह बनेगा उत्तराखंड

Spread the love

और आखिरकार वो समय आ ही गया जिसका इंतज़ार उत्तराखंड बड़ी बेसब्री से कर रहा था। G-20 सम्मेलन समिट की पहली बैठक के लिए देवभूमि पूरी तरह तैयार है। सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उत्तराखंड के रामनगर में 28 से 30 मार्च तक चलने वाली जी-20 समिट आज मंगलवार से शुरू हो जाएगी। सम्मेलन में 20 देशों के 70 प्रतिनिधि शामिल होंगे। विदेशों मेहमानों का स्वागत खास उत्तराखंड के कुमाऊंनी अंदाज में किया जाएगा।  विदेशी मेहमान खाने में पहाड़ी व्यंजन का स्वाद भी लेंगे। एयरपोर्ट, शहर, रामनगर तक के रूट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

उत्तराखंड के रामनगर में 28 से 30 मार्च तक चलने वाली जी-20 समिट आज मंगलवार से शुरू हो जाएगी। ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (जी-20) एक अंतर सरकारी मंच है। इसमें 20 देश अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल होंगे। वहीं मित्र देश बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात के डेलीगेट भी शामिल होंगे। वहीं समिट में विश्व की 13 संस्थाएं भी हिस्सा लेंगी। इसमें संयुक्त राष्ट्र (यूएन), अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ), विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ), विश्व श्रम संगठन (आईएलओ), वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी), एटीडी (एशियाई विकास बैंक), ओईसीडी (ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कॉरपोरेशन एंड डेवलपमेंट), एयू चेयर (अफ्रीकन यूनियन), नेपाड चेयर (न्यू पाटर्नरशिप फॉर अफ्रीकन डिपार्टमेंट), एशियन चेयर (एसोसिएट ऑफ साउथ एशिया नेशन), आईएसए (इंटरनेशनल सोलर एलायंस), सीडीआरआई (कोलेशन फॉर डिजाइटर रिजलिंट इनफारट्रेक्चर) शामिल हैं।

जी-20 सम्मेलन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था  तैयार पूरी तरह है। एयरपोर्ट, शहर, रामनगर तक के रूट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कई देशों के प्रतिनिधि पंतनगर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिये रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर होते हुए रामनगर जाएंगे। इसे देखते सोमवार से ही 70 किलोमीटर रूट पर पुलिस, पीएसी समेत अन्य फोर्स तैनात कर दी गई है। विदेशी प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को पंतनगर एयरपोर्ट से आठ हाइटेक बसों से सुरक्षा कर्मियों के साथ सड़क मार्ग से रामनगर के लिए रवाना होंगे। बम डिस्पोजल स्क्वायड और दंगा नियंत्रण वाहन भी काफिले में रखा गया है। जिसमें एंबुलेंस, जैमर वेन, बुलेट प्रूफ कार, बाम डिस्पोजल स्क्वाड और दंगा नियंत्रण वाहन रहेंगे। अतिथि पंतनगर एयरपोर्ट से सीधे रुद्रपुर के रेडिसन ब्लू होटल पहुंचेंगे। यहां से कुमाऊंनी के साथ अन्य व्यंजनों का लुत्फ लेने के बाद रामनगर के लिए रवाना होंगे। सम्मेलन को लेकर पंतनगर, रुद्रपुर और काशीपुर को सुपर जोन बनाया है, जबकि पंतनगर से बाजपुर गड़प्पू बार्डर तक छह जोन बनाए गए हैं। इनमें चार एसपी, 15 सीओ, 21 निरीक्षक, पांच ट्रैफिक निरीक्षक, सात टीएसआइ, 100 एसआई के साथ ही 65 एएसआइ, 240 हेड कांस्टेबल, 225 कांस्टेबल, 50 ट्रैफिक पुलिस, तीन पीएसी कंपनी के साथ ही पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

नैनीताल के रामनगर में होने वाली चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल कार्यक्रम की पहली बैठक दो दिन चलेगी। इसके बाद 25 से 27 मई को नरेंद्रनगर, ऋषिकेश में दूसरी बैठक होगी। यह बैठक भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह की होगी। तीसरी बैठक नरेंद्रनगर, ऋषिकेश में ही 26 से 28 जून को होगी। इस बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप मंथन करेगा।


Spread the love