धराली आपदा: आठवें दिन भी लापता लोगों की खोज जारी, अब तक 68 लोगों के नाम सूची में

Our News, Your Views

धराली आपदा: आठवें दिन भी लापता लोगों की खोज जारी, अब तक 68 लोगों के नाम सूची में

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के धराली में 5 अगस्त 2025 को आई भीषण आपदा के आठवें दिन, मंगलवार 12 अगस्त को भी लापता लोगों की तलाश जारी है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने मृतकों और लापता लोगों की नई सूची जारी की है, जिसमें कुल 68 नाम शामिल हैं। इनमें 2 मृतक और 66 लापता लोग हैं।

नेपाल के 24 नागरिक लापता
सूची के अनुसार धराली आपदा में नेपाल के 24 लोग लापता हैं, जबकि उत्तराखंड और अन्य राज्यों के 42 लोग लापता बताए गए हैं। मृतकों में धराली निवासी आकाश पुत्र महावीर सिंह और राजस्थान के कोटपुतली निवासी भीम सिंह शेखावत के नाम दर्ज हैं।

धराली के 7 स्थानीय लोग लापता
स्थानीय लापता लोगों में मुकेश पुत्र महेंद्र, विजेता देवी पत्नी मुकेश सिंह, अनीक पुत्र मुकेश सिंह, शुभम पुत्र धर्मेंद्र, गौरव पुत्र चरण सिंह, सुमित पुत्र प्रीतम सिंह और घनेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह शामिल हैं।

अन्य जिलों और राज्यों के लोग भी लापता

  • उत्तरकाशी के लोदाड़ा-धौंतरी से 2 लोग: लोकेंद्र चौहान और धनवीर चौहान।

  • टिहरी गढ़वाल से कैलाश पुत्र चरणदास।

  • राजस्थान से कृतिका जैन सहित 6 लोग।

  • बिहार के 13, उत्तर प्रदेश के 8 और हरियाणा का 1 व्यक्ति लापता।

खोजबीन में जुटी टीमें
सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें रडार और स्निफर डॉग की मदद से लापता लोगों की तलाश कर रही हैं। लगातार बदलता मौसम अभियान में बाधा डाल रहा है, लेकिन बारिश रुकते ही टीमें तुरंत खोजबीन में लग जाती हैं।

प्रशासन ने कहा है कि राहत और बचाव कार्य तब तक जारी रहेगा जब तक सभी लापता व्यक्तियों का पता नहीं चल जाता।


Our News, Your Views