हीरा कहीं भी हो चमकता है ख़बरों के अनुसार टिहरी के डीएम मंगेश घिल्डियाल को केन्द्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें पीएमओ से बुलावा आया है जहां उन्हें अंडर सेकेट्री नियुक्त किया गया है । वहीं मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस रघुराज राजेन्द्रन को पीएमओ में डायरेक्टर जबकि आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस आम्रपाली कटा को डेप्युटी सेकेट्री नियुक्त किया गया है।
दरअसल रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रहते हुए मंगेश घिल्डियाल द्वारा कराए गए केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों से पीएम मोदी खासे प्रभावित हुए थे और ये उन्हें उनके बेहतर प्रबंधन कार्य का इनाम मिला है।
इसके अलावा रुद्रप्रयाग और टिहरी के डीएम रहते हुए कोरोना महामारी के दौरान किए गए कामों के लिए भी उनको खासी सराहना मिली है। 2011 बैच के आईएएस मंगेश की पहली ही पोस्टिंग जिलाधिकारी के रुप में रुद्रप्रयाग में थी।
दरअसल रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रहते हुए मंगेश घिल्डियाल द्वारा कराए गए केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों से पीएम मोदी खासे प्रभावित हुए थे और ये उन्हें उनके बेहतर प्रबंधन कार्य का इनाम मिला है।
इसके अलावा रुद्रप्रयाग और टिहरी के डीएम रहते हुए कोरोना महामारी के दौरान किए गए कामों के लिए भी उनको खासी सराहना मिली है। 2011 बैच के आईएएस मंगेश की पहली ही पोस्टिंग जिलाधिकारी के रुप में रुद्रप्रयाग में थी।
बता दें कि वह अपने कार्यों से लोगों की पहली पसंद बने हुए थे वे युवाओं में भी बहुत लोकप्रिय रहें हैं।
One thought on “हीरा चमकता जरूर है-डीएम मंगेश घिल्डियाल को केन्द्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी”