दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग: मुख्यमंत्री धामी

Our News, Your Views

दिव्यांगजनों के लिए शिविर, आरक्षण और पेंशन योजनाओं के शत-प्रतिशत लाभ की व्यवस्था होगी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाज के इस वर्ग की समस्याओं का समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में होना चाहिए।

स्वास्थ्य शिविर और सहायक उपकरण मौके पर ही मिलेंगे

मुख्यमंत्री धामी ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि समय-समय पर प्रदेशभर में दिव्यांगजनों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएं। इन शिविरों में दिव्यांगजनों को उपचार एवं चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही प्रमाण-पत्र, कृत्रिम अंग और अन्य सहायक उपकरण मौके पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी सहज पहुँच सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।

पेंशन और आरक्षण का पूरा लाभ

सीएम धामी ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि दिव्यांग पेंशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि विभिन्न शासकीय सेवाओं में नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान आरक्षण के प्रावधानों का सख्ती से पालन किया जाए, ताकि दिव्यांगजन रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें।

विभागीय स्तर पर गंभीर अनुश्रवण

मुख्यमंत्री ने सभी सचिवों से अपेक्षा की कि वे दिव्यांगजनों से जुड़े मुद्दों पर सतत गंभीरता से अनुश्रवण करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों से सीधे जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

“दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं। उन्हें सक्षम बनाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है,” मुख्यमंत्री ने कहा।

विधायक और बोर्ड सदस्यों के सुझाव

बैठक में विधायक भरत चौधरी और सविता कपूर सहित अन्य बोर्ड सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री ने इन सभी सुझावों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की समस्याएँ केवल प्रशासनिक विषय नहीं बल्कि मानवीय सरोकार से जुड़ी जिम्मेदारी भी हैं।

बैठक में शामिल रहे प्रमुख अधिकारी

बैठक में सचिव श्रीधर बाबू अद्दांकी, रंजीत सिन्हा, चन्द्रेश कुमार, वी. षणमुगम, डॉ. आर. राजेश कुमार, निदेशक समाज कल्याण प्रकाश चन्द्र सहित राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्यगण उपस्थित रहे।


Our News, Your Views