कोरोना महामारी संकट में बंद पड़े पर्यटन उद्योग राज्य सरकार के लिए चुनौती बने हुए हैं, ऐसे में इन्हें पुनः पटरी पर लाने की कवायद में प्रदेश सरकार सैलानियों के लिए पर्यटन प्रोत्साहन कूपन योजना लायी है जिसमे पर्यटकों को कोविड के नियमों का पालन करते हुए होटल या होम स्टे में तीन दिन ठहरने पर अधिकतम 1000 रुपिये या 25 प्रतिशत प्रतिदिन की छूट मिलेगी। इसके लिए प्रोत्साहन कूपन जारी होंगे जिसे पर्यटकों आवासीय बिल में समायोजित किया जाएगा।होटल व होम स्टे स्वामियों को इसकी प्रतिपूर्ति मुख्यमंत्री राहत कोष से की जाएगी। फिलहाल यह योजना एक माह के लिए होगी जिसे सकारत्मक परिणाम आने पर आगे बढ़ाया जाएगा।
बता दें कि पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां राज्य की आर्थिकी का महत्वपूर्ण जरिया है, वहीं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोंगों के लिए भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
जिससे निजात पाने के लिए और राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने पर सरकार का मुख्य फोकस है।