आमतौर पर आप जब ट्रेन से यात्रा करते हैं और थकान उतारने के लिए एक झपकी नींद की लेने की सोचते ही हैं तभी आपकी बोगी में बैठे किसी व्यक्ति का मोबाइल तेज आवाज में बज रहा होता है। इसके अलावा लोग ग्रुप में बैठकर ऊंची आवाज में बातें और हंसी मजाक करते हैं। वहीं इसके अलावा लाइट जलाने और बुझाने को लेकर भी कई बार विवाद हुआ है। जिससे आपकी नींद में ख़लल पड़ता है। नए नियम से अब आप ट्रेन में चैन की नींद सो सकते हैं।
यात्रियों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नए नियम बनाये है जिससे की आपकी यात्रा बिना किसी व्यवधान के सुचारू हो सके। इस नये नियम के मुताबिक अब आपकी सीट, कंपार्टमेंट या कोच में कोई भी पैसेंजर तेज आवाज में मोबाइल पर बात नहीं कर सकता और न ही वह ऊंची आवाज में गाने सुन सकता है। दरअसल यात्रियों द्वारा की गयी इस तरह की कई शिकायतों के बाद रेलवे ने यह नियम बनाया। अब इससे किसी यात्री की नींद में कोई खलल नहीं पड़ेगा।
यात्रियों द्वारा बार-बार मिलने वाली शिकायतों के बाद रेलवे ने यह नियम बनाये हैं। ।अगर कोई यात्री इन नियमों की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई का भी प्रावधान है।
रेलवे के सभी जोन में तत्काल प्रभाव से नियम लागू करने के लिए रेल मंत्रालय ने रेलवे के सभी जोन्स को यह आदेश जारी कर दिया गया है। नये नियमों के मुताबिक अगर कोई यात्री शिकायत करता है तो उसका समाधान करने की जिम्मेदारी ट्रेन में मौजूद स्टाफ की होगी यानि अब आप ट्रेन में चैन की नींद सो सकते हैं।
रेलवे के सभी जोन में तत्काल प्रभाव से नियम लागू करने के लिए रेल मंत्रालय ने रेलवे के सभी जोन्स को यह आदेश जारी कर दिया गया है। नये नियमों के मुताबिक अगर कोई यात्री शिकायत करता है तो उसका समाधान करने की जिम्मेदारी ट्रेन में मौजूद स्टाफ की होगी यानि अब आप ट्रेन में चैन की नींद सो सकते हैं।
where can i play poker online where to buy synthroid without a prescription levothroid ca
buy clomid generic buy imdur tablets cheap azathioprine