खराब स्वास्थ्य के चलते पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी पहुंचे एम्स ऋषिकेश- डॉक्टरों ने मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा

Our News, Your Views

पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (सेवानिवृत) भुवन चंद्र खंडूड़ी स्वास्थ्य खराब होने की वजह से एम्स ऋषिकेश में आवश्यक परीक्षण और जांच कराने पहुंचे हैं। उनके परिजन भी उनके साथ एम्स में हैं। पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी की हार्ट से संबंधित जांचें कराई गई हैं। एडवांस जांचों की रिपोर्ट आने तक उन्हें अस्पताल में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

ख़बरों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी को स्वास्थ्य खराब होने की वजह से एम्स ऋषिकेश में आवश्यक परीक्षण और जांच के लिए लाया गया है। भुवन चंद खंडूड़ी कार्डियक की समस्या से ग्रसित हैं। जानकारी के अनुसार कल भी उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था जिसके बाद उन्हें एमएच देहरादून ले जाया गया था। लेकिन बाद में वह अपने घर आ गए थे।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल बताते हैं कि गुरुवार की सुबह उन्हें स्वजन एम्स लेकर आए हैं। उनकी हार्ट से संबंधित जांचें कराई गई हैं। सामान्य जांचों से यह पाया गया कि जनरल साहब का स्वास्थ्य ठीक है, मगर एडवांस जांचों की रिपोर्ट आने तक उन्हें अस्पताल में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।


Our News, Your Views