उत्तराखंड में निजी नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों में प्रवेश परीक्षा 10 व 11 अगस्त को, मैनेजमेंट कोटे की 50% सीटों पर होगा दाखिला

Our News, Your Views

उत्तराखंड में निजी नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों में प्रवेश परीक्षा 10 व 11 अगस्त को, मैनेजमेंट कोटे की 50% सीटों पर होगा दाखिला

देहरादून/ उत्तराखंड में नर्सिंग और पैरामेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक अहम सूचना है। राज्य के निजी नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों में मैनेजमेंट कोटे की 50 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 10 और 11 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट पैरामेडिकल एंड नर्सिंग इंस्टिट्यूशन्स (APNIU) द्वारा कराई जा रही है।

परीक्षा में एएनएम, जीएनएम, बी.एससी. नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग, एम.एससी. नर्सिंग, एनपीसीसी, बी.एससी. पैरामेडिकल और एम.एससी. पैरामेडिकल जैसे कोर्सों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता जांची जाएगी।

छात्रों की सुविधा और राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के 13 जनपदों में स्थित नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों को ही स्व-केंद्र (सेल्फ सेंटर) के रूप में चयनित किया जाएगा। इससे दूर-दराज के छात्रों को भी आसानी से परीक्षा देने में मदद मिलेगी।

आवेदन प्रक्रिया:

इच्छुक अभ्यर्थी 12 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है:

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट: https://apniu.in

  • ऑफलाइन आवेदन के लिए पते: देहरादून व हल्द्वानी स्थित एसोसिएशन के कार्यालय

एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी सूचनाएं केवल वेबसाइट या अभ्यर्थियों के ई-मेल के माध्यम से ही साझा की जाएंगी।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • आवेदन प्रारंभ: 12 जुलाई 2025

  • अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025

  • परीक्षा तिथि: 10 और 11 अगस्त 2025

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन करें और परीक्षा संबंधी अद्यतन जानकारी के लिए एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।


Our News, Your Views