धराली आपदा प्रभावित 98 परिवारों को पाँच-पाँच लाख की आर्थिक सहायता

Our News, Your Views

धराली आपदा प्रभावित 98 परिवारों को पाँच-पाँच लाख की आर्थिक सहायता

उत्तरकाशी। प्रदेश सरकार ने धराली आपदा प्रभावित परिवारों के लिए त्वरित राहत कार्यवाही करते हुए सोमवार को 98 परिवारों को पाँच-पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। यह वितरण गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश सिंह चौहान द्वारा किया गया।

“Curtsy & credit: Social Media

गत 5 अगस्त को उत्तरकाशी एवं पौड़ी जनपदों में आई भीषण प्राकृतिक आपदा ने व्यापक तबाही मचाई थी। भारी बारिश, भूस्खलन और मलबे के प्रवाह से कई घर पूरी तरह नष्ट हो गए, बुनियादी ढाँचा क्षतिग्रस्त हुआ और प्रभावित परिवार गंभीर संकट में आ गए। आपदा के तुरंत बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था और प्रत्येक प्रभावित परिवार को पाँच-पाँच लाख रुपये की तत्कालिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की थी।

इसी घोषणा के तहत आज धराली में चेक वितरित किए गए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह राहत राशि पुनर्वास की दिशा में पहला कदम है, जिससे प्रभावित अपने बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। भवन, आवास, होमस्टे, पशुधन और बागानों के नुकसान का आंकलन करने के लिए सरकार ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है, जो सात दिनों में रिपोर्ट पेश करेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर व्यापक राहत एवं पुनर्वास पैकेज तैयार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोग मेरे परिवार का हिस्सा हैं। इस कठिन समय में प्रदेश सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएंगे, ताकि प्रभावित जल्द सामान्य जीवन में लौट सकें।”

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे और सरकार की त्वरित राहत कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया।


Our News, Your Views