ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान् केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने का भक्तों को बेसब्री से इंतज़ार है, ऐसे में उनकी इंतज़ार की घड़ियाँ जल्द ही ख़त्म होने जा रही है। महाशिवरात्रि पर्व पर तय होगी बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि घोषित, एक मार्च महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तिथि घोषित कर दी जायेगी। मंदिर समिति ने इसे लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। यात्रा को सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है। ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो।
एक मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जायेगी। परम्परानुसार केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख के साथ ही समय का निर्धारण भी किया जायेगा। केदारनाथ मंदिर के रावल भीमा शंकर लिंग द्वारा बदरी-केदार मंदिर समिति के वेदपाठी, आचार्य, हक-हकूकधारी एवं स्थानीय लोगों की मौजूदगी में इस शुभ मुहूर्त की घोषणा की जाएगी। इसके बाद केदारनाथ धाम की यात्रा से जुड़े लोग यात्रा की तैयारियों में जुट जायेंगे।
साथ ही प्रशासन, पुलिस, बीकेटीसी और यात्रा से जुड़े तमाम विभाग अपने-अपने कार्यो की तैयारी में लगते हैं और यात्रा शुरू होने तक सभी व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद करने का काम करते हैं। इसकेे अलावा होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे और दुकान से जुड़े लोग भी रंग-रोगन से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने में लग जाते हैं। बद्री-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन घोषित होगा। इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि केदारनाथ कपाट तिथि की घोषण महाशिवरात्रि पर्व पर तय कर दी जायेगी। इस वर्ष संभवतय मई माह प्रथम सप्ताह में यात्रा शुरू हो जायेगी। यात्रा को लेकर एक बार जिला स्तर पर बैठक हो चुकी है। अभी गढ़वाल कमिश्नर भी यात्रा संबंधी बैठक लेंगे। यात्रा की तैयारियों को लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।