हरिद्वार में कांवड़ियों पर आसमान से बरसे फूल, CM धामी ने कांवड़ियों के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न प्रदेशों से उत्तराखंड आए शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत किया और उन्होंने कांवड़ियों के चरण धोकर एवं उन्हें सम्मान स्वरूप गंगाजल भेंट करके उनका स्वागत किया। इस दौरान हर की पौड़ी से लेकर नारसन बॉर्डर तक हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की गयी।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

इन दिनों कांवड़ मेला अपने चरम पर है, पहले सोमवार से धर्मनगरी में कांवड़ यात्रियों का आना आरंभ हो गया था। हरकी पैड़ी मुख्य कांवड़ मेला बाजार पंतद्वीप बस अड्डा रेलवे स्टेशन समेत शहर के अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कांवड़ यात्रियों की चौपालें सजी हैं। गंगा घाटों से लेकर हाईवे केसरिया रंग में रंगा नजर आ रहा है।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आज हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने खुद कांवड़ियों के पैर धोए।  इसके बाद हरकी पैड़ी से लेकर नारसन बॉर्डर तक हेलीकॉप्टर से मौजूद कांवड़ यात्रियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान हरकी पैड़ी पर कांवड़ यात्री उत्साहित नजर आए। कांवड़ियों के चरणों को स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

उन्होंने कांवड़ियों से बातचीत की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। साथ ही पूछा कि उन्‍हें कोई दिक्‍कत तो नहीं हो रही? मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा भारत की सांस्कृतिक धरोहर और बड़ा धार्मिक आयोजन है और उत्तराखंड सरकार कांवड़ियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है।


Spread the love