हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार में शुक्रवार को इतिहास रचते हुए पहली बार एशियन कैडेट फेंसिंग कप का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों का भी केंद्र बन रहा है।
खेल संस्कृति को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा आयोजन
सीएम धामी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अनुशासन और परिश्रम से खिलाड़ी न केवल खेलों में सफलता पाएंगे, बल्कि समाज में प्रेरणा भी देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार “मुख्यमंत्री खेल विकास निधि”, “उदीयमान खिलाड़ी योजना”, “खेल किट योजना” और खेल रत्न पुरस्कारों जैसी योजनाओं के माध्यम से लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रही है। हाल ही में राज्य के खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये की सम्मान राशि भी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि नई खेल नीति के अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को “आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी” दी जा रही है। साथ ही, राजकीय सेवाओं में खिलाड़ियों के लिए 4% खेल कोटा पुनः लागू किया गया है।
इंफ्रास्ट्रक्चर और खेल विश्वविद्यालय की दिशा में काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलों के समग्र विकास के लिए 517 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। हल्द्वानी में राज्य का पहला स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय और महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने की दिशा में कार्य चल रहा है। साथ ही, जल्द ही “स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान” के अंतर्गत आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियां बनाई जाएँगी।
पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार और नई ट्रेनों की सुविधा से खिलाड़ियों और पर्यटकों को यातायात में और सहूलियत मिलेगी।
फेंसिंग खेल को मिलेगी नई पहचान
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारत में फेंसिंग की आधुनिक शुरुआत देर से हुई, लेकिन भवानी देवी जैसी खिलाड़ियों की उपलब्धियों ने युवाओं को आकर्षित किया है। आने वाले समय में भारत फेंसिंग में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि शस्त्र और शास्त्र दोनों का ज्ञान प्राचीन भारतीय शिक्षा का हिस्सा रहा है, और तलवारबाज़ी हमारी परंपरा का अहम अंग रही है।
एशियन फेंसिंग महासंग्राम
राष्ट्रीय फेंसिंग महासंघ के महासचिव राजीव मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता एशियाई फेंसिंग परिसंघ के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। 23 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन में 17 देशों के लगभग 250 खिलाड़ी, जिनमें भारत के 150 खिलाड़ी शामिल हैं, हिस्सा ले रहे हैं। ताजिकिस्तान, सीरिया, मलेशिया, श्रीलंका, थाईलैंड और इंडोनेशिया समेत कई देशों के खिलाड़ी इस महासंग्राम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
मंच पर विशिष्ट उपस्थितियाँ
इस अवसर पर विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, प्रमोद नैनवाल, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दायित्वधारी डॉ. अनिल कपूर डब्बू, दीपक बाली, आयुक्त कुमाऊं मंडल एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।